Spread the love

आज यहाँ किन्नौर जिला में पूह के भगत नाले के समीप एक मारुति कार 100 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक अन्य घायल हुआ है। घायल का सीएचसी पूह में उपचार के बाद रिकांगपिओ अस्पताल रैफर किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को पूह से आकपा की ओर एक मारुति कार भगत नाले के समीप 100 मीटर नीचे  खाई में लुढ़क गई।  कार सतलुज नदी किनारे जा पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही पूह थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ग्रामीणों के सहयोग से मृतक व घायल को सड़क तक पहुंचाया और अस्पताल लाए।

मृतक की पहचान चालक राज बहादुर नेगी (44), गांव आकपा, तहसील मूरंग, जिला किन्नौर के रूप में हुई।  जबकि अनूप नेगी (34), गांव आकपा, तसहील मूरंग, जिला किन्नौर के तौर पर हुई है। मामले की पुष्टि करते एसपी किन्नौर विवेक चहल ने बताया कि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति घायल है। इसका उपचार रिकांगपिओ अस्पताल में चल रहा हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।