शिमला 28 दिसंबर I 2011 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक भाटिया मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान निजी सचिव होंगे। साथ ही 2013 बैच के आईएएस अधिकारी और NHM के मिशन निदेशक हेमराज बेरवां को अधिकारिता विभाग के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। जबकि 2017 बैच की आईएएस किरण भड़ाना को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस संबंध में बुधवार को मुख्य सचिव आरडी धीमान ने अधिसूचना जारी कर दी है।
2011 बैच के IAS विवेक भाटिया होंगे सीएम के प्रधान निजी सचिव, अधिसूचना जारी

ByShikhar News
Dec 28, 2022
