हिमाचल में बीते दो दिनों से लगातार बारिश और बर्फवारी हो रही है जिससे प्रदेश में लगभग तीन नेशनल हाई-वे समेत 230 सडक़ें बंद हो गई हैं। वहीं, 490 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ने के साथ साथ कई क्षेत्रों में अंधेरा छा गया है। इसके साथ ही लोगों के लिए जल आपूर्ति करना भी मुश्किल हो गया है। आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जो एनएच बंद हुए हैं उनमें लाहुल-स्पीति में एनएच-5 को ग्राम्पू से लोसर तक के हिस्से को बंद रखने का फैसला किया गया है। जबकि नेशनल हाई-वे-3 दारचा से सरचू तक बंद किया गया है। इन दोनों नेशनल हाई-वे पर आगामी तीन महीनों तक कोई आवाजाही नहीं होगी। इसके अलावा भारी बर्फबारी को देखते हुए नेशनल हाईवे-3 को रोहतांग पास के आगे सिर्फ फोर-बाई-फोर वाहनों को ही जाने की इजाजत मिलेगी। ऊपरी शिमला को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग शिमला- रामपुर 05 कुफरी और नारकंडा के पास बंद हो गया है। बसों की आवाजाही ठप होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है और शिमला का सम्पर्क उपरी शिमला से वाधित हो गया है।