हिमाचल को केंद्र सरकार से कोविशील्ड वैक्सीन की 60 हजार डोज मिलने की मंजूरी मिल गयी है। हिमाचल में कोरोना की चौथी लहर से बचने के लिए स्वस्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार से कोविशील्ड वैक्सीन की मांग की थी, जो कि अब मिल गयी है। NHM के मिशन निदेशक हेमराज बैरवा ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की डोज को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार से कन्फर्मेशन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश को मिल चुकी है। ऐसे में मंगलवार को वैक्सीन की सप्लाई चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंच जाएगी और एनएचएम की टीम चंडीगढ़ से ही अलग-अलग जिलों को जरूरत के हिसाब से वैक्सीन का आबंटन कर देगी। हालांकि हिमाचल सरकार ने केंद्र सरकार से 10 लाख कोविशील्ड वैक्सीन की डोज मांगी हैं, लेकिन पहले चरण में केंद्र सरकार ने 60 हजार वेक्सीन की डोज प्रदान करने के लिए कन्फर्मेशन प्रदान की है। हिमाचल को वैक्सीन की डोज की सप्लाई मिलने के बाद प्रदेश में प्रीकॉशनरी डोज लगाने में आ रही दिक्कतें दूर हो जाएगी। प्रदेश में कोविशील्ड की सप्लाई न होने के कारण प्रीकॉशनरी डोज लगावाने के लिए चलाया गया अभियान 28 दिसंबर से बंद है। ऐसे में अब इस अभियान में तेजी आने की संभावना है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालो में वैक्सीन की डोज समाप्त हो चुकी है। वैक्सीन की डोज न होने के कारण लोगो को प्रीकॉशनरी डोज नहीं लग पा रही है। आईजीएमसी समेत प्रदेश के सभी अस्पतालों से स्वास्थ्य विभाग को प्रीकॉशनरी डोज की सप्लाई उपलब्ध करवाने के लिए डिमांड आ रही हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग केंद्र सरकार से कोविशील्ड की सप्लाई आने का इंतजार है। ऐसे में अब 60 हजार डोज की कन्फर्मेशन मिलने से वैक्सीन की कमी दूर हो जाएगी। गौरतलब है कि चीन में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते भारत में अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में संभावित चौथी लहर को लेकर प्रदेश सहित जिलों में कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कोविशील्ड के लिए भी प्रदेश के सभी स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशालय के समक्ष आपूर्ति की मांग उठाई है।
NHM के मिशन निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि जैसे ही केंद्र से वैक्सीन का स्टॉक पहुंचता है, तत्काल ही प्रदेश के सभी स्वस्थ्य केन्द्रों को वक्सीन सप्लाई कर दी जाएगी।