शिमला, 04 मई I राज्य चुनाव आयोग की ओर से आज नगर निगम शिमला के चुनाव परिणाम घोषित किए गए हैं। जिस के अनुसार कांग्रेस ने 34 में से 24 सीटों पर जीत हासिल कर दस साल बाद पुन: नगर निगम पर कब्जा कर लिया हैं। शिमला नगर निगम के चुनावों में किसी भी पार्टी को अब तक इतनी सीटें पहली बार मिली हैं। भाजपा को केवल नौ सीटों पर संतोष करना पड़ा, वह दो अंकों तक भी नहीं पहुंच पाई। पिछली बार नगर निगम पर भाजपा ने भगवा फहराया था। वामपंथी पार्टी माकपा ने भी एक सीट पर जीत हासिल कर वामपंथ की प्रतिष्ठा बचा ली हैं। आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा हैं।
राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी परिणाम इस प्रकार से हैं:-
वार्ड नं. 1 भराड़ी में भाजपा की मीना चौहान विजयी रहीं ।
वार्ड न. 2 रूलदूभटटा में भाजपा की सरोज ठाकुर विजयी रहीं ।
वार्ड न. 3. कैथू में कांग्रेस की कान्ता सुयाल विजयी रहीं ।
वार्ड नं. 4 अनाडेल में कांग्रेस की उर्मिला कश्यप विजयी रहीं ।
वार्ड न. 5 समरहिल में CPIM के वीरेंद्र ठाकुर विजयी रहे ।
वार्ड न. 6 टुटू में कांग्रेस की मोनिका भारद्वाज विजयी रहीं ।
वार्ड न. 7 मज्याठ में कांग्रेस की अनीता शर्मा विजयी रहीं ।
वार्ड न. 8 बालूगंज में कांग्रेस के दलीप थापा विजयी रहे ।
वार्ड नं. 9 कच्चीघाटी में कांग्रेस की किरण शर्मा विजयी रहीं ।
वार्ड न. 10 टूटीकण्डी में कांग्रेस की उमा कौशल विजयी रहीं ।
वार्ड नं. 11 नाभा में कांग्रेस की सिमी नंदा विजयी रहीं ।
वार्ड नं. 12 फागली में भाजपा के कल्याण चंद धीमान विजयी रहे ।
वार्ड नं. 13 कृष्णानगर में भाजपा के बिट्टू कुमार विजयी रहे ।
वार्ड नं. 14 रामबाजार में कांग्रेस की सुषमा कुठियाला विजयी रहीं ।
वार्ड न. 15 लोअर बाजार में कांग्रेस की उमंग बांगा विजयी रहीं ।
वार्ड नं. 16 जाखू में कांग्रेस के अतुल गौतम विजयी रहे ।
वार्ड नं. 17 बैनमोर में कांग्रेस की शीनम कटारिया विजयी रहीं ।
वार्ड न. 18 ईन्जनघर में कांग्रेस के अंकुश वर्मा विजयी रहे ।
वार्ड नं. 19 संजौली चौक में कांग्रेस की ममता चंदेल विजयी रहीं ।
वार्ड नं. 20. अप्पर ढल्ली में भाजपा की कमलेश मेहता विजयी रहीं ।
वार्ड न. 21 लोअर ढल्ली में कांग्रेस की विशाखा मोदी विजयी रहीं ।
वार्ड न. 22 शांन्ति विहार में कांग्रेस के विनीत शर्मा विजयी रहे ।
वार्ड नं. 23 भट्टाकुफर में कांग्रेस के नरेन्दर ठाकुर विजयी रहे ।
वार्ड न. 24 सांगटी में कांग्रेस के कुलदीप ठाकुर विजयी रहे ।
वार्ड न. 25 मल्याणा में कांग्रेस की शांता वर्मा विजयी रहीं ।
वार्ड न. 26 पंथाघाटी में भाजपा की कुसुम ठाकुर विजयी रहीं ।
वार्ड न. 27 कसुम्पटी में भाजपा की रचना शर्मा विजयी रहीं ।
वार्ड न. 28 छोटा शिमला में कांग्रेस के सुरेन्द्र चौहान विजयी रहीं ।
वार्ड न. 29 विकासनगर में कांग्रेस की रचना भारद्वाज विजयी रहीं ।
वार्ड न. 30 कंगनाधार में कांग्रेस के राम रत्न वर्मा विजयी रहे ।
वार्ड न. 31 पटयोग में भाजपा की आशा शर्मा विजयी रहीं ।
वार्ड न. 32 न्यू शिमला में भाजपा की निशा ठाकुर विजयी रहीं ।
वार्ड न. 33 खलीनी में कांग्रेस के चमन प्रकाश विजयी रहे ।
वार्ड न. 34 कनलोग में कांग्रेस के आलोक पठानिया विजयी रहे ।