हिमाचल के एयरटेल यूजर्स (Airtel Users) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश की राजधानी शिमला में एयरटेल का 5G नेटवर्क की सुविधाएं शुरू हो गई हैं।
एयरटेल कंपनी के दावे के मुताबिक शिमला 5G की सेवाओं से लैस होने के साथ देश का 15 वां शहर बन गया है। हालांकि पहले चरण में यह सेवाएं शिमला के माल रोड, संजौली, ढली भट्टाकुफर व संजौली हेलीपैड सहित अन्य कुछ इलाकों में ही उपलब्ध होगी। ऐसा बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से कंपनी द्वारा ट्रायल करवाए जा रहे थे जो आखिरकार सफल रहे। अब पहाड़ों में भी 5 G सेवाएं मिलेंगी। बता दें की 5G नेटवर्क की स्पीड 4G नेटवर्क से करीब 20-30 गुना ज्यादा है।