हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के प्रश्नपत्र से जुड़ी बड़ी खबर हमीरपुर से सामने आई है। स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन (State Vigilance and Anti Corruption) की टीम ने आयोग की महिला अधिकारी को गिरफ्तार किया है। मामले में महिला सहित पांच को हिरासत में लिया गया है। महिला अधिकारी को ढाई लाख लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
कर्मचारी चयन आयोग में तैनात महिला अधिकारी पर जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA ) का पेपर लीक करने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला अधिकारी ने प्रश्नपत्र अपने बेटे को दे दिया था। बेटा ही पेपर को बेचने में शामिल था।
महिला को पोस्ट कोड (Post Code) संख्या 965 के अंतर्गत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट का पेपर लीक करते हुए 2.50 लाख की राशि भी बरामद की है। ये कार्रवाई हमीरपुर में महिला के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Housing Board Colony) स्थित आवास पर हुई है।
ये भी सामने आया है कि आयोग की गोपनीय शाखा की सीनियर असिस्टेंट उमा आजाद के बेटे सहित दो युवकों को भी हिरासत में लिया गया है। आरोपी युवक हमीरपुर जिला के ही रहने वाले हैं। युवकों को पेपर बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आयोग की गिरफ्तार महिला अधिकारी ने ही बेटे को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया था। महिला अधिकारी आयोग की गोपनीयता शाखा (Confidential branch) में तैनात है।
आशंका जाहिर की जा रही है कि महिला अधिकारी पहले भी इस तरह के मामलों में शामिल रही होगी। चूंकि, पोस्ट कोड संख्या 965 की लिखित परीक्षा का आयोजन रविवार को होना है, लिहाजा परीक्षा को लेकर भी अभ्यार्थियों में जबरदस्त संशय फैल गया है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम पहले से ही महिला कर्मचारी की गतिविधियों पर नजर रखी हुई थी। मौका मिलते ही विजिलेंस टीम हरकत में आई और महिला को 5 लोगों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
अंतिम समाचार के मुताबिक विजिलेंस की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेणु शर्मा के नेतृत्व में टीम मौके पर कार्रवाई में जुटी हुई है। लिखित परीक्षा से दो दिन पहले स्टेट विजिलेंस की ये बड़ी कार्रवाई सामने आई है।
रविवार को होने वाली इस परीक्षा में 316 पदों के लिए करीब 1 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में 476 परीक्षा केंद्र में होना था। एक जानकारी ये भी सामने आ रही है कि विजिलेंस की टीम प्रश्न पत्र को क्रॉस चेक भी कर रही है, ताकि ये पता लगाया जा सके कि वास्तव में आरोपी युवकों के पास मूल प्रश्न पत्र ही था या नहीं। कुल मिलाकर इस बड़े मामले के खुलासे के बाद अभ्यर्थियों में असमंजस है।
परीक्षा रद्द !
उधर, विजिलेंस के द्वारा आयोग को मौखिक जानकारी दे दी गयी थी। जिसके चलते रविवार को आयोजित होने वाली जेओए (JOA IT) की परीक्षा हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द कर दिया है। एक विज्ञप्ति में आयोग ने पुष्टि की है। इस परीक्षा में आयोग द्वारा परीक्षा केंद्र को बदलने की भी अनुमति नहीं दी जाती। आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने बताया कि पुलिस के सतर्कता ब्यूरो से एक कर्मचारी की संदिग्ध संलिप्तता की सूचना के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।