HRTC न्यू ईयर पर घूमने आने वाले सैलानियों के लिए स्पेशल बसें चलने का प्लान बनाया है। ये प्लान सैलानियों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। हर बार सैलानी हिमाचल में न्यू ईयर मानाने का प्लान बनाते हैं तो HRTC ने अपनी बसों के लिए विशेष प्लान बनाया है जिससे सलानियों को हिमाचल पहुंचने में कोई परेशानी न हो।
न्यू ईयर के लिए एचआरटीसी दिल्ली से शिमला, कुल्लू, मनाली और धर्मशाला के अतिरिक्त बसें चला रहा है। यह सभी अतिरिक्त बसें ऑनलाइन बुकिंग के आधार पर चलाई जा रही है। HRTC की ऑनलाइन बुकिंग साईट www.hrtchp.com है। पांच जनवरी तक एचआरटीसी का ऑफर सैलानियों के लिए लागू रहेगा। एचआरटीसी अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल घूमने आने वाले लोगों के लिए एचआरटीसी ने यह सुविधा शुरू कर दी है। हर दिन कम से कम एक स्टेशन के लिए 2-2 अतिरिक्त वोल्वो चलाई जा रही है। दिल्ली से शिमला के लिए रात साढ़े नौ बजे विशेष वोल्वो बस चलती है। वहीं रात को साढ़े नौ बजे ही शिमला से दिल्ली के लिए भी वोल्वो बस चलती है। इन बसों में सफर करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग www.hrtchp.com पर करें।