शिमला समर फेस्टिवल 1 जून से 4 जून तक मनाया जाएगा, कार्यक्रमों की रूपरेखा रहेगी इस प्रकार से
Spread the love

हिमाचल का मशहूर अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल इस बार राजधानी शिमला में 1 जून से 4 जून तक मनाया जाएगा। समर फेस्टिवल में हिमाचली कलाकारों के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकार लोगों का मनोरंजन करेंगे। समर फेस्टिवल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। शिमला के प्रसिद्ध रिज मैदान पर स्टेज भी लगना शुरू हो गया है।  कलाकारों की लिस्ट भी फाइनल कर दी गई है। इसके अलावा बेबी शो, फैंसी ड्रेस शो, डॉग शो और अन्य कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि एक जून को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला समर फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे व 4 जून को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा मेले का समापन किया जाएगा। 1 जून की समर नाइट को पुलिस बैंड हॉर्मनी ऑफ पाइन्स व दूसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली कलाकारों के नाम रहेगी। इसी तरह तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। चौथी अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर मोनाली ठाकुर लोगों का मनोरंजन करेगी।