Spread the love

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर लगे बैन को सही बताया है I उन्होंने ट्वीट कर भारत सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है I सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया कि, केंद्र सरकार द्वारा देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं I प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मजबूत नेतृत्व में आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लग रहा है I यही नया भारत है, यहां आतंकवाद को स्थान नहीं मिलेगा’ I पीएफआई पर आतंकी फंडिंग व अन्य गतिविधियों के चलते भारत में पांच साल के लिए बैन लगाया गया है I गृह मंत्रालय की ओर से इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है I यूएपीए एक्ट के तहत इस संगठन पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया है I