मौसम विभाग शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों तक मौसम साफ़ बना रहेगा , लेकिन मौसम प्रदेश में 5 अक्टूबर के बाद फिर से करवट ले सकता हे I मौसम विभाग ने बारिश की संभावना भी जताई है I वहीँ पीएम मोदी हिमाचल के दौरे पर हैं और वे इस दिन बिलासपुर एम्स का उद्घाटन भी करेंगे I लेकिन अगर उस दिन मौसम ख़राब रहता हे तो पीएम मोदी का दौरा एक बार फिर टल सकता है I
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं I वे बिलासपुर और कुल्लू के दौरे पर रहेंगे I वहीं इस दिन फिर बारिश होने की संभावनाएं बन रही हैं I ऐसे में मंडी रैली के बाद बिलापसुर दौरे के दौरान भी बारिश खलल डाल सकती है I मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पॉल का कहना है कि प्रदेश भर में आगामी कुछ दिन मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन 5 अक्टूबर को मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है I कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है I
सुरेंद्र पॉल ने कहा कि इस साल प्रदेश में मानसून बेहतर मानसून में बेहतर बारिश रिकॉर्ड की गई है I साथ ही किन्नौर और लाहौल स्पीति में 10 साल बाद अच्छी बारिश रिकॉर्ड हुई I उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौसम साफ होने से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है I बता दें कि 24 सितंबर को मंडी में भाजपा युवा मोर्चा की रैली में बारिश के चलते पीएम मोदी नहीं पहुंच पाए थे और पीएम मोदी द्वारा वर्चुअल ही रैली को संबोधित किया था वहीं, अब 5 अक्टूबर को पीएम मोदी बिलासपुर एम्स का उद्घाटन करने आ रहे है और रैली को भी संबोधित करेंगे, लेकिन 5 अक्तूबर को बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है I जिससे बारिश उस दिन खलल डाल सकती है I