Spread the love

शांत और भोले भाले पहाड़ी लोगों के शिमला शहर में चिट्टा का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन यहां पर चिट्टे की सप्लाई हो रही है। इसका अंदाजा पुलिस द्वारा पकड़े जा रहे हर दूसरे व तीसरे दिन छोटे तस्करों से लगाया जा सकता है।  शुक्रवार को पुलिस ने पंजाब के 2 युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम जब शोघी बैरियर पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी तो पुलिस ने एक बस में बैठे 2 युवकों से पूछताछ की। पुलिस को देखकर वे घबरा गए, ऐसे में पुलिस को शक हुआ और उक्त दोंनों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवकों के कब्जे से 20.40 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। युवकों की पहचान गौरव व विकास कुमार निवासी रोहतक के तौर पर हुई है। पुलिस की दोनों युवकों से पूछताछ जारी है। पुलिस पूछताछ में यह पता लगा रही है कि इन्होंने यह चिट्टा कहां पर बेचना था और किस जगह से लाया था। पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है। जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।