हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने रूसा के अंतर्गत बीटीए/बीटीटीएम कोर्स की डिग्री पूरी करने के लिए सत्र 2013-14 से 2017-18 के विद्यार्थियों को एक और विशेष मौका मिला है। इसके अलावा बीबीए व बीसीए की डिग्री पूरी करने के लिए सत्र 2014-15 से 2017-18 के विद्यार्थियों को भी डिग्री पूरी करने के लिए विशेष मौका प्रदान किया गया है। विद्यार्थी 20 हजार रुपए प्रति सैमेस्टर फीस देकर इस विशेष मौके के तहत परीक्षा में बैठ सकेंगे। विद्यार्थी प्रथम, तृतीय व 5वें सैमेस्टर की परीक्षाओं में बैठने के लिए बिना विलंब शुल्क 21 अक्तूबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा। परीक्षाएं नवम्बर माह में होंगी।
परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीबीए, बीसीए व बीबीए/बीटीटीएम, बीवॉक प्रथम, तृतीय व 5वें सैमेस्टर और बीएफए प्रथम, तृतीय, 5वें और 7वें सैमेस्टर रैगुलर/रि-अपीयर और बीपीई प्रथम सैमेस्टर (रि-अपेयर) तृतीय व 5वें सैमेस्टर रैगुलर/रि-अपीयर परीक्षाएं नवम्बर माह में शुरू होना संभावित है। इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 21 अक्तूबर तक बिना विलंब शुल्क के भरे जा सकते हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा।
बिना विलंब शुल्क 15 अक्तूबर तक भरें परीक्षा फॉर्म
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएएमएस प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ष अनुपूरक और बीएएमएस तृतीय वर्ष वार्षिक (बैच 2019)/अनुपूरक परीक्षाएं अक्तूबर माह में ही शुरू करना प्रस्तावित हैं। इन परीक्षाओं क लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिना विलंब शुल्क 15 अक्तूबर तक परीक्षा फॉर्म भरे जा सकेंगे। इसके बाद विलंब शुल्क वसूला जाएगा।