ढली, शिमला 14.10.2022 : शिमला हिमाचल के HRTC की ढली डिपो में लाखों रुपए का कैश चोरी होने का मामला सामने आया है। HRTC प्रबंधन की ओर से इस मामले में अब पुलिस थाना ढली में FIR दर्ज कराई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी के डीएम अशोक कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि ढली यूनिट में शशिकांत को कैशियर के रूप में तैनात किया गया है। उसने इस संबंध में फोन के माध्यम से बताया कि जब वह ऑफिस पहुंचा तो देखा कि काउंटर से 218177 रुपए कैश गायब था। इधर उधर छानबीन करने पर भी कैश का कहीं अता पता नहीं चला। ऐसे में अब पुलिस को इस बारे में शिकायत की गई है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि ढली यूनिट में सुरेश कुमार नाम के व्यक्ति को चौकीदार के तौर पर जिम्मा सौंपा गया था। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ अज्ञात लोग चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। ढली थाना के SHO मस्तराम का कहना है कि HRTC प्रबंधन की ओर से दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया गया है।
ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। इसके अलावा आज स्टाफ के सभी कर्मचारी से इस बारे में पूछताछ की जाएगी। जल्द ही इस चोरी की वारदात को सुलझा दिया जाएगा।