जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामुला जिले में आतंकियो के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान सैनिक कुलभूषण मांटा ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। आतंकी की गोली से घायल सेना के जवान ने सैन्य अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
शहीद हुए जवान की पहचान राइफ्लमैन कुलभूषण मांटा (27) के रूप में हुई है। जोकि हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की तहसील कुपवी के गांव गौंथ के रहने वाले थे। वहीं, जवान की शहीद होने की सूचना जैसे ही उसके पैतृक गांव में पहुंची परिवार सहित पूरा गांव शोक की लहर में डूब गया। शहीद अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था।
इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है जबकि पाकिस्तानी आतंकी घायल होने के बाद फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान ही बारामुला निवासी आतंकी निसार अहमद भट्ट को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है।देश के लिए शहादत पाने वाले प्रदेश के इस जवान की शहादत पर ना केवल देश में बल्कि प्रदेश में भी शोक की लहर है।
सैनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहीद की पार्थिव देह शुक्रवार को उनके गांव लाई जाएगी।