हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटों पर होने वाले चुनाव का प्रचार आज थम गया है I चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दल पूरे दमखम से प्रचार अभियान में जुटे थे I केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांगड़ा के सुलह और पांवटा साहिब में रैलियां की I कांग्रेस नेता सह राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सिरमौर के सतौन में जनसभा की I
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांगड़ा के सुलह और पांवटा साहिब में रैलियां की I अमित शाह के अलावा बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई और नेताओं ने रैलियां की I
बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी हिमाचल प्रदेश चुनाव में एड़ी चोटी का जोर लगा रही है I कांग्रेस नेता सह राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सतौन में जनसभा की I वहीं, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी हिमाचल प्रदेश में प्रचार अभियान में जुटे हैं I कई और कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं I हिमाचल में कांग्रेस ने विजय आशीर्वाद रैली भी निकाली है I
बुधवार को पीएम मोदी की हिमाचल में अंतिम रैली : बता दें कि हिमाचल चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक रैली की थी I अपनी रैली में पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि एक बार फिर बीजेपी को मौका दें I उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जो पार्टी ठीक से विपक्ष की समस्याओं को नहीं रख सकी वो जनता की समस्या का समाधान कैसे करेगी I
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं I प्रदेश में चुनाव 12 नवंबर को है I 68 सीटों में चुनाव एक ही दिन में हो जाएगा I 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी I हिमाचल प्रदेश में पिछले 37 वर्षों से कोई भी पार्टी लगातार दो बार विधानसभा का चुनाव नहीं जीत पाई है I