रामपुर के निरथ में एनएच-5 पर एक टिप्पर (HP06A7698) हादसे का शिकार हो गया I हादसे में टिप्पर 80 मीटर नीचे खाई में जा गिरा, जिसके चलते 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई I जबकि एक अन्य युवक घायल है I मृतक की पहचान चालक सन्दीप (22) स्पुत्र सोहन लाल गाँव कुड़ीधार रामपुर के रूप में हुई है जबकि इसी गाँव का शशिपाल घायल हैI जिसको ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है I पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है I
रामपुर-शिमला: रामपुर के निरथ में टिप्पर हुआ हादसे का शिकार-खाई में गिरा, चालक की मौत

ByShikhar News
Nov 19, 2022
