हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ओएसडी (OSD) की नियुक्ति हो गई है। हमीरपुर में SDM रह चुके सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गोपाल शर्मा (IAS Gopal Sharma) को मुख्यमंत्री का ओएसडी नियुक्त किया गया है। मुख्य सचिव आरडी धीमान की ओर से शनिवार को उनकी नियुक्ति के आदेश जारी हुए हैं।
बता दें कि गोपाल शर्मा सोलन जिला के अर्की के रहने वाले हैं। वह 31 जनवरी 2020 को विशेष सचिव शिक्षा के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। गोपाल शर्मा 1994 बैच के एचएएस अधिकारी थे। वर्ष 2008 में वह आईएएस कैडर में आए थे। पूर्व की कांग्रेस सरकार में गोपाल शर्मा राज्य सहकारी बैंक के एमडी भी रह चुके हैं।
इसके अलावा वह मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर के बड़सर और नादौन के एसडीएम भी रह चुके हैं। उनके बेटे कार्तिकेय शर्मा का इसी साल एचएएस में चयन हुआ है। गोपाल शर्मा काबिल अफसरों में गिने जाते हैं ।