डोभी क्षेत्र में हवा में काफी ऊंचाई पर पैराशूट से महाराष्ट्र के खंडाला निवासी सूरज संजय शाह(30) पुत्र सूरज शाह नीचे गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के पतलीकूहल के डोभी क्षेत्र में पैराग्लाडिंग करते एक महाराष्ट्र से अपने दोस्तों के साथ आये एक सैलानी की पैराशूट से गिरने के कारण मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार डोभी क्षेत्र में हवा में काफी ऊंचाई पर पैराशूट से महाराष्ट्र के खंडाला निवासी सूरज संजय शाह (30) पुत्र सूरज शाह नीचे गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी लाश सेब के बगीचे में मिली। पायलट को भी चोटें आई हैं लेकिन वह सुरक्षित है। पायलट के अनुसार उसने पर्यटक को सेफ्टी बेल्ट की जानकारी पहले ही दे दी थी। मगर पर्यटक बार बार अपनी बेल्ट को पकड़ रहा था जिससे उसकी बेल्ट खुल गयी। पर्यटक का वजन ज्यादा होने के कारण पायलट उसे बचा नहीं सका और वो नीचे गिर गया। मृतक अपने दोस्तों के साथ मनाली आया हुआ था। हादसे के बाद पुलिस थाना पतलीकुहल में लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसके परिवार को सूचित कर दिया है।