जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (जेयूआईटी), वाकनाघाट की एक टीम ने भारतीय सेना तथा ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया (DFI) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सूर्य ड्रोनाथॉन 2025 के प्रथम चरण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और अब उनका चयन द्वितीय चरण के लिए हुआ है, जो 18 से 24 अगस्त 2025 तक सुमडो गाँव, स्पीति, हिमाचल प्रदेश में आयोजित होगा।
टीम में शामिल हैं – आर्यमन चंदर कटोच (सिविल इंजीनियरिंग, पूर्व एनसीसी अंडर ऑफिसर, टीम लीडर), सम्भव ठाकुर (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन, एम्बेडेड एवं आरएफ सिस्टम्स), पार्थ गुप्ता (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन, कैलिब्रेशन, हार्डवेयर एवं कंट्रोल सिस्टम्स), अनमोल ठाकुर (कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग, सॉफ़्टवेयर इंटीग्रेशन) तथा लालकपथांग ल्होउवुम (सिविल इंजीनियरिंग, स्ट्रक्चरल एप्लिकेशंस)।
यह उपलब्धि जेयूआईटी के विद्यार्थियों की नवाचार क्षमता को दर्शाती है और विश्वविद्यालय द्वारा दिए जा रहे प्रायोगिक अधिगम तथा राष्ट्रीय स्तर पर अवसरों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।