Spread the love

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा एलडीआर क्लर्क पोस्ट कोड-957 के 20 पदों का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डाॅ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि एलडीआर क्लर्क के 20 पदों के लिए प्रदेशभर से 209 आवेदन आए थे। इनमें से 134 आवेदन अस्थायी रूप से स्वीकार किए थे। उन्होंने बताया कि लिखित छंटनी परीक्षा में 128 उम्मीदवार आए जबकि 6 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा की मैरिट के आधार पर 80 उम्मीदवारों को टाइपिंग टैस्ट के लिए बुलाया गया था जिसमें से 76 उम्मीदवार उपस्थित हुए और 4 अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि 76 उम्मीदवारों में से 12 उम्मीदवार ही टाइपिंग टैस्ट पास कर पाए। उन्होंने बताया कि 9 पदों पर योग्य उम्मीदवार न मिलने से रिक्त रह गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 11 उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है, जिनके रोल नंबर  957000021, 957000027, 957000034, 957000037, 957000040, 957000041, 957000079, 957000081, 957000085, 957000098 व 957000112 हैं।

सीमित सीधी भर्ती एलडीआर क्लर्क के अभ्यर्थियों का 15 अक्तूबर को होगा टाइपिंग टैस्ट

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा 20 प्रतिशत सीमित सीधी भर्ती एलडीआर के माध्यम से हि.प्र. शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में क्लर्क पोस्ट कोड-1010 के 9 पदों को भरने के लिए टाइपिंग टैस्ट 15 अक्तूबर को कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय की कम्प्यूटर लैब हमीरपुर में सुबह 9.30 बजे आयोजित की जाएगा, जिसके लिए सभी पात्र अभ्यर्थियों को डाक द्वारा कॉल लैटर भेज दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों को डाक द्वारा भेजे गए कॉल लैटर निर्धारित तिथि से 7 दिन पहले प्राप्त नहीं होते हैं तो वे आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।