शिमला: हिमचाल प्रदेश की 68 सीटों पर 12 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती I इस के लिए कांग्रेस अपने राष्ट्रीय नेताओं को शिमला कांग्रेस कार्यालय बुला कर विचार विमर्श कर रही है I आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते मांग की कि पीएम नरेंद्र मोदी को पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू करनी चाहिए I उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने राजस्थान में पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) बहाल किया है, अब हिमाचल में भी करेंगे I हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर कांग्रेस ने कहा कि राज्य में सरकार बनते ही पहली मंत्रिमंडल बैठक में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा I
इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है और देश में कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी है I पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के समय देश में एकता थी और आज विपक्षी दलों के नेताओं के घर पर सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग के छापे मारे जा रहे हैं I जनता ये सब जानती है की ये किस के इशारों पर हो रहा है I
आम आदमी पार्टी को हिमाचल की जनता ने किया बाहर- अशोक गहलोत
अशोक गहलोत ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश में बीजेपी ने विधायकों को 30 से 35 करोड़ में खरीद कर सरकार बनाई I इसके साथ ही आम आदमी पार्टी को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि केजरीवाल को हिमाचल की जनता ने भागा दिया I
अशोक गहलोत ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कांग्रेस एससी सेल के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, मीडिया इंचार्ज अल्का लांबा, पूर्व मंत्री अनीस अहमद और अन्य नेताओं के साथ मुलाकात कर विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की I