हिमाचल प्रद्रेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मशाला रैली में आईपीएस साजू राम राणा का दुखद निधन हो गया है I वह मंगलवार को धर्मशाला में सीएम की आभार रैली में सुरक्षा बंदोबस्त के लिए तैनात थे I इस दौरान उनकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई I जानकारी के अनुसार, धर्मशाला में जोरावर स्टेडियम में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से आभार रैली आयोजित की गई I रैली में सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर साजू राम राणा सेक्शन इंचार्ज थे I इसी दौरान दोपहर के समय अचानक उनकी तबियत बिगड़ी उनके निधन पर सीएम सुक्खू ने शोक जताया है I उनके सीने में दर्द उठा I तुरंत उन्हें एम्बुलेंस में टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया I मौजूदा समय में वह जंगलबैरी में 4TH IRB बटालियन के कमांडेंट थे I आईपीएस अधिकारी साजू राम मूल रूप से मंडी जिले के धर्मपुर के ध्वाली गांव के रहने वाले हैं I अपने पीछे वो दो बच्चे छोड़ गए I उनके निधन से पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है I उनके निधन पर सीएम सुक्खू ने शोक जताया है I
