Spread the love

हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर राजधानी दिल्ली में बीजेपी के हिमाचल प्रदेश चुनाव समिति की अहम बैठक हुई। पार्टी के आलाकमान के सामने उम्मीदवारों की लिस्ट रखने से पहले दिल्ली में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी सौदान सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप के अलावा प्रदेश चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी शामिल हुए। भाजपा 20 अक्टूबर तक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है ।

इसके साथ ही सोमवार शाम को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव की तैयारियों और उम्मीदवारों के नाम पर विचार विमर्श करने के लिए हिमाचल प्रदेश बीजेपी के कोर ग्रुप नेताओं के साथ बड़ी बैठक करेंगे।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लगाने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड की बैठक भी हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश में हर पांच साल बाद सरकार बदलने के रिवाज को बदलने की कोशिश कर रही बीजेपी अपने उम्मीदवारों के चयन को लेकर विशेष सावधानी बरत रही है ताकि एंटी इनकंबेंसी सहित तमाम बाधाओं को दूर करते हुए एक बार फिर से प्रदेश में भारी बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनाई जा सके।