राजधानी शिमला के डी सी ऑफिस में विजिलेंस की टीम द्वारा आज दोपहर रेड मारी गयी। जिसमें हिमाचल प्रदेश वक्फ बोर्ड में संपदा अधिकारी के पद पर तैनात सादिक मोहम्मद(48) को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया गया । आरोपी शिमला वक्फ बोर्ड के जिला इंचार्ज है । आरोपी अधिकारी ने वक्फ बोर्ड की संपत्ति के लीज एग्रीमेंट/रेंट एग्रीमेंट के नवीनीकरण के लिए शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये की मांग की थी ।
बता दें कि बोर्ड का कार्यालय चक्कर में है लेकिन आरोपी अधिकारी लीज एग्रीमेंट सौंपने और रेंट एग्रीमेंट के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के लिए डीसी कार्यालय शिमला आया था। इसी दौरान विजिलेंस डी सी ऑफिस में दबिश दे कर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। एसपी विजिलेंस अंजुम आरा ने बताया कि वक्फ बोर्ड में संपदा अधिकारी को उपायुक्त कार्यालय शिमला में रिश्वत लेते पकड़ा गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है और जानकारी जुटाई जा रही है कि क्या आरोपी पहले भी इस तरह की रिश्वत लेता था या नहीं और किन किन लोगों से इसने रिश्वत ली है ।